Click here for करेंट अफेयर्स साप्ताहिक
• स्विट्जरलैंड के जिस टेनिस स्टार ने अपने करियर का 150वां ग्रैंडस्लैम मैच जीता है- स्टेन वावरिंका
• भारत ने केन्या और जिस देश के साथ एक दूसरे के देश में विमानों के आवागमन की व्यवस्था 'एयर बबल' स्थापित की है- भूटान
• ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ के गीतकार और लेखक जो है जिनका हाल ही में निधन हो गया- अभिलाष
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की है- असम
• अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day of Older Persons) जिस दिन मनाया जाता है-01 अक्टूबर
• अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस (International Coffee Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 अक्टूबर
• भारत ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में जिस मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
• ब्रिक्स देशों के नव विकास बैंक (एनडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के लिए जितने करोड़ डॉलर कर्ज की मंजूरी दे दी है-50 करोड़ डॉलर
• केंद्र सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को जब तक निलंबित कर दिया गया है-31 अक्टूबर
• अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने हाल ही में रिलायंस रिटेल में जितने करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की है-1875 करोड़ रूपए
• जिस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश
• वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के ब्रांड एम्बेसडर जिसे नियुक्त किया गया- आमिर खान
• हाल ही में पुणे स्थित ‘सीरम इंस्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने COVID-19 वैक्सीन के उत्पादन को 100 मिलियन खुराक से बढ़ाकर जितने मिलियन खुराक करने की घोषणा की है-200 मिलियन
• अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-02 अक्टूबर
• कंबोडिया में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- देवयानी उत्तम खोबरागड़े
• फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए जिस राज्य के पलक्कड़ जिले में हाल ही में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क की शुरुआत की गई- केरल
• जिस देश ने ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है- चीन
• जिस देश में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा- म्यांमार
• भारत जिस देश के हुलहुमाले में एक सौ बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा- मालदीव
• बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में जिसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- सौरव गांगुली
• भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए बॉलीवुड के जिस मेगास्टार को चुना है- अमिताभ बच्चन
• असम की जिस पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री का हाल ही में निधन हो गया- सैयदा अनवरा तैमूर
• जिस राज्य सरकार ने तंबाकू की खपत को कम करने और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है- महाराष्ट्र
• अन्तरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 सितम्बर
• बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाते हुए सभी जितने आरोपियों को बरी कर दिया है-32
• वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के ब्रांड एम्बेसडर जिसे नियुक्त किया गया- आमिर खान
• हाल ही में पुणे स्थित ‘सीरम इंस्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने COVID-19 वैक्सीन के उत्पादन को 100 मिलियन खुराक से बढ़ाकर जितने मिलियन खुराक करने की घोषणा की है-200 मिलियन
• अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-02 अक्टूबर
• कंबोडिया में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- देवयानी उत्तम खोबरागड़े
• फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए जिस राज्य के पलक्कड़ जिले में हाल ही में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क की शुरुआत की गई- केरल
• जिस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है- आंध्र प्रदेश
• जिस देश में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा- म्यांमार
• भारत जिस देश के हुलहुमाले में एक सौ बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा- मालदीव
• बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में जिसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- सौरव गांगुली
• जिस देश ने ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है- चीन
• हाल ही में विजय वर्धन हरियाणा राज्य के मुख्य सचिव बने है ।
• हाल ही में हरियाणा परिवार पहचान योजना शुरू किया है जिसके तहत प्रत्येक परिवार को विशिष्ट पहचान पत्र दिया जाएगा ताकि उन तक सरकारी योजनाओं को आसानी से पहुंचाया जा सके ।
• a हाल ही में 2021 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी हरियाणा करेगा ।
• खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2018 - नई दिल्ली
• खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 - पुणे ( महाराष्ट्र )
• खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 - गुवाहाटी ( असम )
• खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021- हरियाणा
• खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 - भुवनेशवर ( ओडिशा )
• खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2020 - लद्दाख & जम्मू कश्मीर
• हाल ही में हरियाणा सरकार ने किसानों और मजदूरों के लिए अटल कैंटीन खोलने की घोषणा की है ।
• रीडिंग मिशन अभियान हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया ।
• हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति कपिल देव को बनाया गया है ।
नोट -- हाल ही में इन्हे भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
• मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया।
उद्देश्य - जिन परिवारों की वार्षिक आय 180000 से कम है उन्हें 6000 रुपया वार्षिक ग्रांट प्रदान किया जाएगा।
• हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स में केंद्रशासित प्रदेशों में चंडीगढ़ टॉप किया ।
• हरियाणा सरकार ने विधवाओं के लिए ऋण पर सब्सिडी देने की योजना शुरू की है ।
• खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2020 में हरियाणा 200 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा था ।
• जल ही जीवन है योजना हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च ।
उद्देश्य -- गिरते भूमिगत जल स्तर को रोकने के लिए ।
• हरियाणा के महान कुश्ती पहलवान बजरंग पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया । इनके साथ दीपा मलिक को भी ।
• हाल ही में अखिल भारतीय पुलिस एथेलेटिक्स चैंपियनशिप हरियाणा में संपन्न हुई ।
• हाल ही में हरियाणा सरकार ने जरूरत मंदो की मदद के लिए HelpMe मोबाइल ऐप लॉन्च किया ।
• अंबाला शहर का बस स्टैंड का नाम बदलकर सुषमा स्वराज बस स्टैंड कर दिया है।
नोट -- इन्हे हाल ही में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है ।
हरियाणा :: 1 नवंबर 1966
राजधानी --------- चंडीगढ़
लोकसभा सीट -- 10
राज्यसभा सीट -- 05
विधानसभा सीट - 90
मुख्यमंत्री ------ मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
राज्यपाल ------- सत्यदेव नारायण आर्य
राजकीय पशु --- ब्लैकबग
राजकीय पक्षी -- काला तीतर
राजकीय वृक्ष --- पीपल
राजकीय फूल --- कमल
प्रमुख नदियां ---- यमुना , घग्घर
प्रमुख झील ------ दमदमा , सोहना
प्रमुख लोकनृत्य - घूमर , सांग , डांस , छठी डांस , रासलीला
पड़ोसी राज्य ---- दिल्ली , उत्तर प्रदेश, राजस्थान , पंजाब , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश
वन एवं राष्ट्रीय उद्यान -- सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान , कालेश्वर राष्ट्रीय उद्यान , खापरावास वन्य जीव अभयारण्य
प्रमुख पर्यटक स्थल --- राजहंस , बडखल झील , सूरजकुंड , दबचिक , सुल्तानपुर , सोहना
0 टिप्पणियाँ